हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन, युवाओं ने दिखाया दम-खम - हमीरपुर में राज्य स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इस दौड़ प्रतियोगिता (Running competition organized in Nahan) में युवाओं ने खूब दम-खम दिखाया. वहींं, जिला स्तर की प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 29 दिसंबर (District level running competition in Sirmaur) को हमीरपुर में होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे.

District level running competition in Sirmaur
नाहन में जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता

By

Published : Dec 27, 2021, 4:15 PM IST

नाहन: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सोमवार को जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. दरअसल जिला युवा (Running competition organized in Nahan) सेवाएं एवं खेल विभाग सिरमौर द्वारा 13 से 15 वर्ष की 3000 मीटर व 16 से 19 आयु वर्ग के लड़के व लड़कियों की 5000 मीटर दौड़ का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जिला भर से काफी संख्या में युवा वर्ग ने हिस्सा लिया और जीत (District level running competition in Sirmaur) दर्ज करने के लिए पूरा दमखम दिखाया.

दो वर्गों में आयोजित इस प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने के लिए सुबह से ही युवा वर्ग मैदान में जुटना शुरू हो गया था. इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जहां नगद पुरस्कार से सम्म्मनित किया जाएगा, तो वहीं ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे.

कार्यकारी जिला खेल अधिकारी अभय कंवर ने बताया कि इस प्रतिस्पर्धा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 6 हजार, 5 हजार, 4 हजार रुपए के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. उन्होंने (State level running competition in Hamirpur) बताया कि जिला स्तर की प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 29 दिसंबर को जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग हमीरपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में जिला सिरमौर का नेतृत्व करेंगे.

उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 15 हजार, द्वितीय को 10 हजार व तृतीय स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागी को 8 हजार रुपए के नकद पुरस्कार वितरित किए जाएंगे. वहीं, जिला स्तरीय दौड़ प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे युवाओं में जीत दर्ज करने के लिए भरपूर जोश देखने को मिला.

ये भी पढ़ें:HP CONGRESS CELEBRATED BLACK DAY: बीजेपी के 4 साल के कार्यकाल का कांग्रेस ने किया विरोध, प्रदेशभर में मनाया काला दिवस

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details