हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट शुरू, एसपी सिरमौर ने किया शुभारंभ - हिमाचल में कोरोना

नाहन में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट (football tournament in nahan) का आगाज हो गया है. दरअसल कोरोना काल के चलते (corona cases in himachal) पिछले 2 सालों से फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो पाया. ऐसे में लंबे समय बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

नाहन में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट
नाहन में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट

By

Published : Mar 19, 2022, 12:51 PM IST

नाहन: जिला मुख्यालय नाहन स्थित ऐतिहासिक चौगान मैदान में जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट (football tournament in nahan) का आगाज हो गया है. जिला फुटबॉल एसोसिएशन (district level football tournament in nahan ) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल (SP Sirmaur Omapati Jamwal) ने किया. तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में जिला भर से 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

दरअसल कोरोना काल के चलते (corona cases in himachal) पिछले 2 सालों से फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो पाया. ऐसे में लंबे समय बाद आयोजित इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने खिलाड़ियों से परिचय हासिल करते हुए उनसे खेल की भावना के साथ मैदान में उतरने का आह्वान किया.

नाहन में फुटबॉल टूर्नामेंट

एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने कहा कि इस प्रतियोगिता (SP Sirmaur on football tournament ) में जिला की 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. उन्होंने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. उन्होंने इस दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया. इससे पूर्व चौगान मैदान में पहुंचने पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों ने एसपी सिरमौर का स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: प्रो. धूमल ने सुजानपुर के लिए की ये मांग, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत की घोषणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details