नाहन: भाषा एवं संस्कृति विभाग ने नाहन के जिला परिषद भवन में जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में 9 सांस्कृतिक व 2 वाद्य यंत्रों के दलों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने की.
जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने उपायुक्त को विभाग की तरफ से सिरमौर की शान लोहिया भेंट कर सम्मानित किया. इस लोक नृत्य प्रतियोगिता में जिला भर से आए विभिन्न दलों के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी और सिरमौरी संस्कृति को पेश करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दरअसल इस जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहने वाले दल को अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय मेले में विभाग मंच प्रदान करेगा.
वहीं, द्वितीय स्थान पर रहने वाले दल को राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका मिलेगा. इस प्रतियोगिता के दौरान कलाकारों ने अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत व संगीत पेश किया. वहीं, पारंपरिक लोकगीत व वादन की शानदार प्रस्तुति दी.
कलाकार प्रस्तुति देते हुए जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य जिला सिरमौर के लोक नृत्यों, संगीत, गायन, वादन आदि परंपरा का पुरातन स्वरूप बनाए रखना है. अनिल हारटा ने बताया कि प्रतियोगिता में जिला भर से आए दलों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए.
ये भी पढ़ें:INDvsSA: कोरोना को लेकर सरकार सतर्क, मॉनिटरिंग के बाद ही मिलेगी ग्राउंड में एंट्री