नाहन:जिला मुख्यालय नाहन के बचत भवन में बुधवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने की. तकरीबन साढ़े 3 घंटे चली इस बैठक में कई मामलों में अधिकारियों की क्लास लगाई गई और उन्हें बैठक में तैयारी के साथ आने के लिए कहा गया. बैठक के उपरांत मीडिया को जानकारी देते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.
उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में खासकर पीडब्ल्यूडी व जल शक्ति विभाग को कार्य बढ़ जाता है. पीडब्ल्यूडी विभाग को बरसात के मौसम में जहां अवरुद्ध होने वाली सड़कों को तुरंत खोलने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए, तो वहीं जल शक्ति विभाग को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए भी कहा गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी बरसात में होने वाले जलजनित रोगों बारे लोगों को जागरूक व इन रोगों से निजात दिलाने के भी निर्देश दिए गए हैं.