नाहन: जिला निर्वाचन कार्यालय एवं चुनाव आयोग ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर पूरी तरह से सख्त है. अब तक तीन कर्मचारियों को सिरमौर जिला में चुनावी ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने का आरोपी पाया है. ताजा मामले में चुनावी रिहर्सल के दौरान शराब के नशे में धुत्त पाए गए शिक्षक के खिलाफ भी प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई अमल में ला रहा है.
दरअसल बीते दिन मंगलवार को संगड़ाह में चुनावी रिहर्सल के दौरान सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने शराब के नशे में धुत्त होकर खूब हंगामा किया था. इस मामले को डीसी सिरमौर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ललित जैन ने भी संज्ञान लिया है.