शिलाई/सिरमौरःजिला के शिलाई उपमंडल के गांव नाया में जाहरवीर गोगा जी के मंदिर में डिजिटल श्रीमद्भागवत गीता का विमोचन किया गया. पंडित चानण सिंह शर्मा ने डिजिटल श्रीमद्भागवत गीता विमोचन किया.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत गीता की गणना प्रस्थानयत्री में की जाती है. यह महाभारत पर्व का अंग है. भारतीय परंपरा में गीता का स्थान वहीं है, जो उपनिषद,धर्मसूत्रों का है.
पुजारी चानण सिंह शर्मा ने बताया कि संसार का दूसरा कोई ग्रंथ कर्म,शास्त्र का प्रतिपादन इतनी सुंदरता, सूक्ष्मता व निष्पक्षता से नहीं करता है, गीता अद्भुत मानवीय शास्त्र है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के लोगों को यह ग्रंथ जरूर पड़ना चाहिए और सदमार्ग अपनाकर जीवन का अनुसरण करना चाहिए.
इससे पहले नारियल, भोग, पुष्प धूप अगरबत्ती, अर्पित किए गए. श्रीमद्भागवत गीता आरती कृष्ण महामंत्र उच्चारण किया गया. साथ ही मंदिर परिसर में जाहरवीर गोगा महाराज का झंडा लहराया गया.
इसके बाद डिजिटल श्रीमद्भागवत गीता का डेमो देखने के बाद मंत्रोउच्चारण के साथ डिजिटल यानी इलेक्ट्रॉनिक गुणों से पूर्ण बोलने वाली श्रीमद्भागवत गीता का विमोचन विधान पूर्वक किया गया है.