पांवटा साहिब:ऐतिहासिक गुरुद्वारा पांवटा साहिब के पास बह रही यमुना नदी के तट पर श्रद्धालु और पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो गई है. कोरोना महामारी के बीच पर्यटक पर्यटन स्थलों का रूख नहीं कर पा रहे थे. वहीं, अब अनलॉक में लोगों ने पर्यटन स्थलों की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. इसी के चलते पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली और अमृतसर से लोग पांवटा साहिब पहुंच रहे हैं और यहां यमुना तट पर भी घूमते नजर आने लगे हैं.
पर्यटकों का कहना है कि पंजाब से यहां पर गुरुद्वारा में माथा टेकने के लिए पहुंचे हैं. साथ ही यमुना नदी में तट पर भी घूमने का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक पहुंचने में उन्हें किसी तरह की कोई रास्ते पर उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करें. साथ ही घरों से बाहर निकलने पर सरकारी गाइडलाइन का पालन करें.