पांवटा साहिब:जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के बस स्टैंड और मुख्य बाजार में पिछले 6 महीनों से टूटी सड़क धूल मिट्टी के कारण परेशान व्यापारियों ने जाम लगा दिया और नगर परिषद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. इस जाम के लिए व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी ने भी व्यापारी वर्ग का साथ दिया.
बता दें कि पांवटा साहिब के विश्वकर्मा मंदिर से लेकर मुख्य बाजार गीता भवन तक सड़क और नालियों की बेहद दयनीय हालत है. धूल-मिट्टी, टूटी सड़क के कारण लोगों का चलना मुहाल है. दुकानदारों को हर रोज हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसके बाद व्यापार अध्यक्ष अनिंदर सिंह नॉटी की अगुवाई में व्यापारियों ने बस स्टैंड के सामने जाम लगा दिया और तकरीबन आधे घंटे तक जाम लगा रहा. वहीं, इस दौरान गुस्साए व्यापारियों ने नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी मुर्दाबाद के नारे लगाए.