नाहन:पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में कर्मचारियों ने शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी संख्या में कर्मचारियों ने संकल्प रैली निकाली. दरअसल एनपीएस कर्मचारी संघ के बैनर (Himachal Pradesh NPS Employees Union) तले जिला परिषद भवन से शुरू हुई संकल्प रैली शहर के प्रमुख स्थानों से होते हुए नगर परिषद कार्यालय तक पहुंची. इस दौरान नारेबाजी कर पेंशन बहाली की मांग की गई.
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल प्रदेश एनपीएस कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने (Demonstration of employees in Nahan) कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारियों के हित में नहीं है. ऐसे में कर्मचारियों द्वारा लगातार पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बंद होने से न केवल कर्मचारियों को नुकसान पहुंच रहा है, बल्कि नई पेंशन स्कीम सरकार के भी हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हिस्से का जो पैसा पहले सरकार के खाते में जाता था, वह निजी कंपनियों के खाते में जा रहा है.