हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कफोटा कॉलेज में धीमी गति से चल रहा भवन निर्माण का कार्य, स्कूल में पढ़ाई कर रहे छात्र - डिग्री कॉलेज के भवन का कार्य धीमी गति चल रहा हैं

डिग्री कॉलेज के भवन का कार्य धीमी गति से चलने पर ग्रामीणों में भारी रोष है. 19 पंचायतों के ग्रामीणों ने शिक्षा निदेशक डायरेक्टर एजुकेशन को ज्ञापन दिया है. भवन नहीं होने के कारण कॉलेज में छात्रों को पढ़ाई में काफी परेशानी होती है.

Degree College Kafota does not have buildings
कफोटा कॉलेज में धीमी गति से चल रहा भवन निर्माण कार्य

By

Published : Dec 25, 2019, 2:47 PM IST

सिरमौरः जिला सिरमौर के ट्रांसगिरी कफोटा के डिग्री कॉलेज के भवन का निर्माण बहुत धीमी गती से चल रहा है. जिससे इस साल भी छात्रों को हाई स्कूल कफोटा की इमारत में ही अपनी पढ़ाई करनी पड़ेगी. वहीं, कमरों की कमी के चलते कॉलेज छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बता दें कि तीन सालों से सरकारी हाई स्कूल के चार कमरों की इमारत में चल रहे सरकारी डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दो साल पहले डिग्री कॉलेज की बिल्डिंग का काम शुरू किया गया था, जिसे इस साल खत्म होना था. लेकिन निर्माण धीमी गति से होने से साफ जाहिर होता है, कि इस साल भी इमारत का काम पूरा नहीं हो पाएगा. छात्रों को इस साल भी स्कूल की बिल्डिंग में ही पढ़ाई करनी पड़ेगी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, 19 पंचायत के लोगों ने शिक्षा निदेशक एजुकेशन डायरेक्टर को कफोटा में ज्ञापन भी दिया है, बता दें कि पिछले 2 सालों से डिग्री कॉलेज के छात्रों की इस समस्या को झेल रहे हैं.

वहीं, कॉलेज छात्रा सुमन ने बताया कि यहां पर कमरों की कमी के कारण बारिश में दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं. ये यही नहीं यहां पर प्राइमरी स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल कॉलेज की पढ़ाई एक साथ हो रही है. ऐसे में सभी छात्रों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. उसने कहा कि सरकार को तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि यहां की बेटियां आगे बढ़ सके.

वहीं, शिक्षा निदेशक एजुकेशन डायरेक्टर अमरजीत शर्मा ने बताया कि सरकार ने अब नया प्रावधान किये है. जहां पर नई बिल्डिंग बन रही है, वहां पर पहले दूसरी बिल्डिंग को तैयार करवाया जा रहा है, ताकि छात्र और छात्राओं को वहां पर बिठाया जा सके. उन्होंने कहा कि शिमला पहुंचकर वह पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों से बातचीत करेंगे ताकि 2 साल से समस्या झेल रहे छात्रों को समस्या का निवारण हो सके.

ये भी पढ़ेः14 जुलाई का वो 'काला दिन'...जब सोलन में सेना के 13 जवानों की हो गई थी मौत

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details