हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर: सलानी खड्ड में नहाने गए थे जीजा-साला, डूबने से 1 की मौत

सिरमौर जिले के कालाअंब में सलानी खड्ड में नहाने उतरे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. मामला रविवार (Death Due To Drowning In Salani Khad ) दोपहर का है. मृतक यूपी का रहने वाला है. वहीं, पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगामी जांच जारी है.

Salani Khad Kala Amb
काला अंब थाना

By

Published : Sep 4, 2022, 5:39 PM IST

नाहन:सिरमौर जिले के कालाअंब पुलिस थाना के अंतर्गत सलानी खड्ड में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. हादसा रविवार दोपहर करीब 1:30 पेश आया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मृतक यूपी का रहने (Death Due To Drowning In Salani Khad ) वाला था, जोकि यहां एक उद्योग कंपनी में कार्यरत था. इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसिफ खान, निवासी गांव रहमतपुर उत्तर प्रदेश अपने जीजा सलमान के साथ रविवार दोपहर नहाने व कपड़े धोने के लिए सलानी खड्ड में उतरा था. इसी बीच आसिफ पानी में डूब गया. जीजा द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय व्यक्ति ने आसिफ को खड्ड से बाहर निकाला, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, और आसिफ की मौत हो चुकी थी. सूचना मिलते ही कालाअंब पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

मृतक आसिफ व उसका जीजा यहां एक उद्योग कंपनी में काम करते थे. उधर कालाअंब पुलिस थाना (Kala Amb Police Station) के एसएचओ योगिंद्र सिंह ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति आसिफ की खड्ड में डूबने से मौत हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि नाहन तहसील में दो दिन के भीतर डूबने से यह दूसरी मौत है. इससे पहले बीते कल रविवार को नाहन के कालीस्थान तालाब में भी डूबने से एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. उक्त व्यक्ति तालाब में कमल तोड़ने के लिए उतरा था.

ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ के CM हिमाचल की जनता को गारंटी देने से पहले अपने राज्य की मांगों को करें पूरा: सुरजीत ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details