नाहन: संगड़ाह पुलिस थाना (Sangrah Police Station) के अंतर्गत नौहराधार तहसील के थनगा गांव में पेड़ से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस कार्रवाई के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ अस्पताल भेज दिया है, जहां गुरूवार को शव का पोस्टमार्टम होगा. हादसा आज बुधवार शाम करीब साढ़े 5 बजे पेश आया.
जानकारी के अनुसार थनगा गांव के 37 वर्षीय देवचंद शर्मा पुत्र वीर सिंह शाम को घास पत्ती लेने जंगल गया था. इसी बीच अचानक पेड़ से पांव फिसलने से वह पेड़ से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि गांव वासियों की सहायता से व्यक्ति को नोहराधार सीएचसी लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक देवचंद अपने पीछे दो लड़के व पत्नी को छोड़ गया है.
नोहराधार पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर मौके पर रिपोर्ट तैयार कर दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए राजगढ़ भेज दिया गया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद ही शव को परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा. क्षेत्र में देवचंद की मौत से शोक की लहर दौड़ गई.