पांवटा साहिब:उपमंडल पांवटा साहिब के माजरा क्षेत्र में इन दिनों बर्ड फ्लू का कहर देखने को मिल रहा है. दरअसल कई दिनों से माजरा के क्षेत्रों में कभी कौवे तो कभी कबूतर मरे हुए पाए जा रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने दी प्रशासन को जानकारी
स्थानीय लोग प्रशासन को मृत मिले पक्षियों के बारे में जानकारी देते हैं. जिसके बाद वेटनरी अस्पताल से फार्मासिस्ट आकर इन मृत पक्षियों को सैंपल लेकर जांच के लिए अस्पताल भेज देते हैं, लेकिन लोगों को जानकारी नहीं मिल पा रही है कि जो मृत पक्षी के सैंपल भेजे गए थे, उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव या नेगिटिव आई है. ऐसे में स्थानीय लोग प्रशासन की अनदेखी से परेशान है.