नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के मंडी खडाना गांव से रविवार देर शाम को लापता 60 वर्षीय जसवंत सिंह का शव मंगलवार दोपहर बाद ददाहू के समीप जलाल नदी से बरामद हुआ है. मृतक जसवंत सिंह के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. दरअसल पुलिस को जलाल नदी में एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बता दें कि लाना भलटा पंचायत के बड़ू साहिब में 27 वर्षीय संदीप की भी भारी बरसात (Heavy Rain in Sirmaur) के चलते भूस्खलन से दुःखद मृत्यु हो गई थी. इस घटना के साथ ही बनाह घिन्नी पंचायत के मंडी खडाना (काटली) से लापता हुए जसवंत सिंह का 3 दिन बीत जाने के बाद अब पता लग पाया. सोमवार को ग्रामीणों को जसवंत की टोपी अवश्य बरामद हुई थी.
गौरतलब है कि हाल ही में जिला सिरमौर में रविवार शाम को पच्छाद उपमंडल की कई पंचायतों में बादल फटने की घटनाएं हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 3 दिन बीत जाने के बाद भी कई गांव में प्रशासन के कर्मचारी अभी तक नहीं पहुंचे. जबकि किसानों को लाखों रुपए का नुकसान बारिश से हुआ है, जोकि सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की हड़ताल व राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी बारिश भूस्खलन की चपेट में आए किसानों पर भारी पड़ रही है.