हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर: 3 दिन से लापता जसवंत का शव जलाल नदी से बरामद, पच्छाद में बारिश ने मचाई थी तबाही - मंडी खडाना गांव

सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के मंडी खडाना गांव से रविवार देर शाम को लापता 60 वर्षीय जसवंत सिंह का शव मंगलवार दोपहर बाद ददाहू के समीप जलाल नदी से बरामद हुआ है. वहीं, पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Dead body of Jaswant
पुलिस थाना सिरमौर

By

Published : Sep 27, 2022, 5:41 PM IST

नाहन: सिरमौर जिले के पच्छाद उपमंडल के मंडी खडाना गांव से रविवार देर शाम को लापता 60 वर्षीय जसवंत सिंह का शव मंगलवार दोपहर बाद ददाहू के समीप जलाल नदी से बरामद हुआ है. मृतक जसवंत सिंह के परिजनों ने शव की शिनाख्त की है. शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा. दरअसल पुलिस को जलाल नदी में एक शव बरामद होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

बता दें कि लाना भलटा पंचायत के बड़ू साहिब में 27 वर्षीय संदीप की भी भारी बरसात (Heavy Rain in Sirmaur) के चलते भूस्खलन से दुःखद मृत्यु हो गई थी. इस घटना के साथ ही बनाह घिन्नी पंचायत के मंडी खडाना (काटली) से लापता हुए जसवंत सिंह का 3 दिन बीत जाने के बाद अब पता लग पाया. सोमवार को ग्रामीणों को जसवंत की टोपी अवश्य बरामद हुई थी.

गौरतलब है कि हाल ही में जिला सिरमौर में रविवार शाम को पच्छाद उपमंडल की कई पंचायतों में बादल फटने की घटनाएं हुई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है. 3 दिन बीत जाने के बाद भी कई गांव में प्रशासन के कर्मचारी अभी तक नहीं पहुंचे. जबकि किसानों को लाखों रुपए का नुकसान बारिश से हुआ है, जोकि सरकार से मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं. तहसीलदार व नायब तहसीलदारों की हड़ताल व राजस्व कर्मचारियों व अधिकारियों की कमी बारिश भूस्खलन की चपेट में आए किसानों पर भारी पड़ रही है.

जानकारी के अनुसार हाल ही में मानगढ़ व बड़ू साहिब सहित सराहां, बनाह घिन्नी, सिरमौरी मंदिर, जामन की सेर, बजगा, धार टिकरी, डिंगर किन्नर व बागथन पंचायत में मूसलाधार बारिश ने कहर बरपाया. क्षेत्र में फसलों की बर्बादी के साथ ही सड़कों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ गया. रविवार देर सांय बादल फटने से यहां तबाही मच गई थी, जिससे जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया. प्रशासन ने क्यूआरटी व एसडीआरएफ के साथ-साथ एनडीआरएफ को भी बुला लिया. मंगलवार को क्यूआरटी व एसडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया था.

एसडीएम पच्छाद ने बताया कि अब पच्छाद में हालात स्थिर हो रहे है. बडू साहिब में गाद व मिट्टी पत्थर को हटाया जा रहा है. बिजली व्यवस्था व सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य जारी है. मंडी खडाना में लापता व्यक्ति का शव ददाहू से बरामद हो गया है. उन्होंने कहा कि सड़कों को खोलने का कार्य युद्ध स्तर पर चलाया गया है. संबंधित विभागों को बिजली व पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. वहीं, विधायक रीना कश्यप ने बडू साहिब, मानगढ़ व मंडी खड़ाना पहुंचकर ग्रामीणों के नुकसान का जायजा लिया और प्रशासन को जल्द उचित सहायता के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कांग्रेस के 46 उम्मीदवार फाइनल, जल्द जारी हो सकती है सूची, दिल्ली में हुई बैठक में बनी सहमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details