हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Dead body found in Sirmaur: खड्ड से निर्वस्त्र हालत में मिला व्यक्ति का शव, एक महीने से था लापता - Dead body found in Sirmaur

उपमंडल पांवटा साहिब के दोपहरिया खड्ड से पुलिस ने आज शाम एक 43 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक पिछले करीब एक महीने से लापता था. निर्वस्त्र हालात में खड्ड से संदिग्ध हालात में बरामद शव की पहचान (dead body recovered from Dopahria khad) परिजनों ने मृतक के कपड़ों व चप्पलों से की है. मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने की है. उन्होंने बताया कि 43 वर्षीय राम सिंह पिछले एक माह से लापता था. दिमागी तौर पर बीमार होने के कारण उसका उपचार चल रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

dead body recovered from Dopahria khad
फोटो.

By

Published : Jan 4, 2022, 8:48 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब के दोपहरिया खड्ड से पुलिस ने आज शाम एक 43 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है. मृतक पिछले करीब एक महीने से लापता था. निर्वस्त्र हालात में खड्ड से संदिग्ध हालात में बरामद शव की पहचान परिजनों ने मृतक के कपड़ों व चप्पलों से की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है, जहां बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यहां दोपहरिया खड्ड अतवाड में मिले शव की शिनाख्त राम (dead body recovered from Dopahria khad) सिंह निवासी गांव बालीवाला के रूप में की गई है. शव की शिनाख्त मृतक राम सिंह की पत्नी मत मट्टो देवी व विजय कुमार पुत्र स्व जीत सिंह ने की है. मृतक के कपड़ों व चप्पलों को देखकर की शव की पहचान हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है, जिसे शवगृह पांवटा साहिब में रखा गया है, जिसका कल पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.

मामले की पुष्टि पांवटा साहिब के डीएसपी बीर बहादुर ने की है. उन्होंने बताया कि 43 वर्षीय राम सिंह पिछले एक माह से लापता था. दिमागी तौर पर बीमार होने के कारण उसका उपचार चल रहा था. उन्होंने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाया जाएगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-Snowfall In Himachal: जलोड़ी दर्रे-सोलंगनाला में बर्फबारी, सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details