हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजगढ़ के तीर गांव में सड़क किनारे मिला शव, पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंपा - राजगढ़ सड़क में पड़ा मिला शव

हाब्बन झिमीधार सड़क पर तीर नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की पहचान हरी राम पुत्र इन्दर सिंह ग्राम तीर गनोह आयु 55 वर्ष के रूप में हुई है. पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल राजगढ़ भेजा. जहां, शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है.

सड़क में पड़ा मिला शव
सड़क में पड़ा मिला शव

By

Published : Apr 18, 2021, 10:24 AM IST

राजगढ़ःशहर से लगभग 30 किलो मीटर दूर हाब्बन झिमीधार सड़क पर तीर नामक स्थान पर एक व्यक्ति का शव मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान हरी राम पुत्र इन्दर सिंह ग्राम तीर गनोह आयु 55 वर्ष के रूप में हुई है.

सड़क में पड़ा मिला शव

मिली जानकारी के अनुसार सुबह ग्राम तीर में सड़क में पानी के बीच शव पड़ा हुआ मिला. इस शव को सबसे पहले झिमिधार-सोलन बस के चालक व बस में बैठे लोगों ने देखा. जिसके बाद बस चालक ने शव की सूचना 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस थाना राजगढ़ से डीएसपी राजगढ़, एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पहुंचे.

पहाड़ी से फिसलने के कारण हुई मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल राजगढ़ भेजते हुए मृतक के परिजनों की इस हादसे की सूचना दी. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि व्यक्ति की मौत पहाड़ी से फिसलने के कारण हुई है. मौत पर परिवार वालों ने किसी भी तरह की कोई शंका जाहिर नहीं की है.

ये भी पढ़ेंः'कोरोना काल में हुआ करोड़ों का घोटाला, जयराम सरकार ने अपने चहेतों को दिया था सेनिटाइजर-मास्क का ठेका'

ABOUT THE AUTHOR

...view details