हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ससुराल जा रहे युवक की नदी में डूबने से मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - नाहन में ससुराल जा रहे युवक की गिरी नदी में डूबने से मौत न्यूज

जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के गिरिपार क्षेत्र में ससुराल जा रहे युवक की गिरी नदी में डूबने से मौत हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब मृतक ससुराल जाते वक्त गिरी नदी पार कर रहा था.

dead body found in nahan
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Feb 2, 2020, 10:23 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर के उपमंडल नाहन के गिरिपार क्षेत्र में ससुराल जा रहे युवक की गिरी नदी में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय सुरेंद्र सिंह निवासी माईना के रूप में हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह पालर गांव से होते हुए अपनी ससुराल की ओर जा रहा था. इसी बीच गिरी नदी पार करते वक्त वह नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

जब वह अपने ससुराल नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी खोज की, लेकिन शनिवार देर रात तक उसका कोई सुराग नहीं लगा. रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने उसका शव नदी में तैरता हुआ देखा, तो इसकी सूचना संगड़ाह पुलिस को दी.

ये भी पढ़ें: करंट लगने से युवती की मौत, वाशिंग मशीन में धो रही थी कपड़े

संगड़ाह पुलिस थाना प्रभारी जीतराम ने बताया कि गिरी नदी में एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details