नाहन: सिरमौर जिले के पांवटा साहिब तारूवाला स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में रखे जमात से जुड़े 57 वर्षीय व्यक्ति को बद्दी शिफ्ट किया गया है. चूंकि संबंधित व्यक्ति की प्रशासन के पास पहले से ही ट्रेवल हिस्ट्री मौजूद है, लिहाजा सिरमौर प्रशासन ने जिला वासियों से अपील की है कि मामले को लेकर किसी भी तरह से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. जिला प्रशासन ने इससे पहले पॉजिटिव मामला सामने आने के बाद पांवटा साहिब के तहत सील की गई 6 पंचायतों को लेकर भी आज रिव्यू किया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि तारूवाला स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में 7 अप्रैल से रखे गए जमात से जुड़े एक और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिला प्रशासन द्वारा 22 अप्रैल की देर रात को रिपोर्ट मिलते ही कोरोना चयनित हस्पताल बद्दी शिफ्ट कर दिया गया है. डीसी ने बताया कि जमा से जुड़े व्यक्ति को 7 अप्रैल से तारूवाला स्कूल क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिसकी उस दौरान लिए गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी.