हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महात्मा गांधी की जयंती पर नशे के विरोध में निकाली रैली, डीसी सिरमौर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पांवटा साहिब की सतोन पंचायत में महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई. डीसी सिरमौर डॉक्टर पुरुथि में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

DC Sirmour flagged off Rally

By

Published : Oct 2, 2019, 11:03 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 9:30 AM IST

पांवटा साहिबः सिरमौर जिले के पांवटा साहिब की सतोन पंचायत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जयंती के अवसर पर नशे के खिलाफ मुहिम की शुरुआत की गई. इस दौरान स्थानीय लोगों व स्कूली बच्चों ने मिलकर नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली. डीसी सिरमौर डॉक्टर पुरुथि में रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

आयोजित कार्यक्रम के दौरान डीसी सिरमौर ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक किया. उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि खुद भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें. डॉक्टर आरके परुथी ने कहा कि नशा आनंद नहीं देता बल्कि जीवन लेता है. उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि नशे के खिलाफ मुहिम में सरकार व प्रशासन का साथ दें और नशे के सौदागरों को पकड़वाने के लिए आगे आएं.

उपायुक्त ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से भी अपील करते हुए कहा कि सामाजिक बुराई से निपटने के लिए हर वर्ग आगे आएं. डीसी सिरमौर ने सतोन पंचायत को नशा मुक्त पंचायत करने के मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि हर पंचायत में इस तरह की मुहिम की जरुरत है. जिसमें हर व्यक्ति अपनी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर नशे रूपी बुराई को जड़ से उखाड़ फेंकने में सहयोग करे.

ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ ETV भारत की मुहिम 'हिमाचल को बचाना है' शुरू, CM जयराम ने की सराहना

Last Updated : Oct 3, 2019, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details