नाहनः प्रदेश सहित जिला सिरमौर मंगलवार शाम 5 बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. लिहाजा अब लोगों को घरों में ही रहना होगा. यदि फिर भी कोई कर्फ्यू के तहत नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.
यहां तक की जेल भी जाना पड़ सकता है. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत करते हुए यह चेतावनी जारी की है. साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की जा रही है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला सिरमौर में भी आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में लोग घरों में ही रहे. यदि फिर भी कोई कर्फ्यू के तहत नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हो सकता है कि संबंधित व्यक्ति को जेल में भी भेज दें.