हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कर्फ्यू का किया उल्लंघन तो जाना पड़ सकता है जेल, डीसी सिरमौर की सख्त चेतावनी

सिरमौर मंगलवार शाम 5 बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. लिहाजा अब लोगों को घरों में ही रहना होगा. यदि फिर भी कोई कर्फ्यू के तहत नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

dc sirmaur curfew imposed
dc sirmaur curfew imposed

By

Published : Mar 24, 2020, 8:48 PM IST

नाहनः प्रदेश सहित जिला सिरमौर मंगलवार शाम 5 बजे से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. लिहाजा अब लोगों को घरों में ही रहना होगा. यदि फिर भी कोई कर्फ्यू के तहत नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

यहां तक की जेल भी जाना पड़ सकता है. उपायुक्त सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने मंगलवार शाम मीडिया से बातचीत करते हुए यह चेतावनी जारी की है. साथ ही प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से घरों में ही रहने की अपील भी की जा रही है.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला सिरमौर में भी आगामी आदेशों तक कर्फ्यू लगा दिया गया है. ऐसे में लोग घरों में ही रहे. यदि फिर भी कोई कर्फ्यू के तहत नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हो सकता है कि संबंधित व्यक्ति को जेल में भी भेज दें.

उपायुक्त ने सभी से अनुरोध करते हुए कहा कि जिस तरह से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ रहा है, उसमें हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि समय-समय पर जारी निर्देशों का पालन करें, तभी हम सभी स्वस्थ रह सकते हैं और कोरोना के वायरस के संक्रमण को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के चलते बीते रोज सोमवार को कांगड़ा जिला में एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में सरकार ने मंगलवार को प्रदेश भर में कर्फ्यू को लागू कर दिया है. लिहाजा जिला सिरमौर प्रशासन ने सभी जिला वासियों से सहयोग की अपील की है, ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें-DC व SP ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, सिरमौर में 10 से 3 बजे तक खोली गई जरूरी दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details