हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

व्यापारी वर्ग को सशर्त छूट, घूमने वालों का सिरमौर में नहीं कोई स्वागतः DC

सिरमौर में कोरोना वायरस के मामलों को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. जिला सिरमौर में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. साथ ही जिला में व्यापारी वर्ग को कुछ छूट दी गई है, लेकिन उन्हें भी 48 घंटे के अंदर वापस लौटना होगा.

DC Sirmaur RK Paruthi  on epass
DC Sirmaur RK Paruthi on epass

By

Published : Jun 16, 2020, 6:21 PM IST

नाहनः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते अब जिला सिरमौर में नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसके अनुसार जिला में प्रवेश करने वाले लोगों के लिए ई-पास अनिवार्य किया गया है. साथ ही जिला में लहसुन जैसी फसलें होती हैं, ऐसे में व्यापारी वर्ग को कुछ छूट दी गई है.

इसके अलावा कोरोना प्रभावित क्षेत्रों या जहां इसका संक्रमण अधिक है, वहां से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में ही रखा जाएगा. जिला प्रशासन ने खास तौर पर अनुरोध किया है कि जिला में वही लोग हैं, जो या तो यहां रहते हैं या फिर यहां किसी काम से आए हैं. अन्य कोई भी व्यक्ति घूमने के राज्य से यहां न आए.

वीडियो.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला में इंटरस्टेट मूवमेंट के लिए ई-पास होना अनिवार्य है. यहां आने वाले व्यापारी वर्ग को नियमों के मुताबिक 48 घंटे के अंदर वापस जाना पड़ेगा, जिसकी अनुमति लेकर वह क्षेत्र में आ सकते हैं. बाकी हाई कोविड सिटीज से आने वाले लोग संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में ही रखे जाएंगे.

उन्होंने लोगों से भी अनुरोध किया है कि वह केवल घूमने के इरादे से यहां न आएं. केवल जो यहां रहते हैं या जिन्हें कार्य है, वहीं लोग यहां आ सकते है. डीसी ने बताया कि जिला के संगड़ाह में इस तरह का एक मामला सामने आया है, जहां पर गुरुग्राम से एक डॉक्टर व उसका भाई जोकि हमीरपुर से ताल्लुक रखता था, यहां घूमने के इरादे से आ गए. जबकि नियमों के मुताबिक संबंधित दोनों लोगों को हमीरपुर जाना चाहिए था.

डीसी सिरमौर ने अपील करते हुए कहा कि जो लोग हिमाचल सहित जिला को सुरक्षित समझकर यहां घूमने आ रहे हैं, वह यहां न आएं. बल्कि ऐसे ही लोग यहां आए जिनका ही यहां पर या तो कोई काम है या फिर यहां से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा अन्य किसी व्यक्ति का जिला में कोई स्वागत नहीं है.

बता दें कि जिला सिरमौर में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद से जिला प्रशासन और अधिक सख्त हो गया है और सुरक्षा के मद्देनजर समय-समय पर उचित दिशा निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-रामपुर में कम्युनिस्ट पार्टी ने दिया धरना, मनरेगा मजदूरों को 200 दिन रोजगार देने की मांग

ये भी पढ़ें-कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए थानों में लगेंगे शील्ड कवर, जवानों की सुरक्षा के लिए लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details