हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उपायुक्त सिरमौर कार्यालय की टीम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए रवाना, डीसी ने दिखाई हरी झंडी

हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त कार्यालय संघ की 10वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 से 10 अप्रैल तक हमीरपुर जिला में आयोजित की जा रही है. जिसके लिए (state level sports competition in Hamirpur) उपायुक्त सिरमौर कार्यालय की टीम भी आज हमीरपुर के लिए रवाना हुई. टीम को रवाना करने के अवसर पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में जिला के 50 कर्मचारी आज हमीरपुर के लिए रवाना हुए हैं, जोकि विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे.

state level sports competition in Hamirpur
उपायुक्त सिरमौर कार्यालय की टीम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए रवाना

By

Published : Apr 7, 2022, 6:09 PM IST

नाहन:हिमाचल प्रदेश के उपायुक्त कार्यालय संघ की 10वीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 8 से 10 अप्रैल तक हमीरपुर जिला में आयोजित की जा रही है. लिहाजा इसी कड़ी में उपायुक्त सिरमौर कार्यालय की टीम भी आज हमीरपुर के लिए रवाना हुई. डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. दरअसल इस 3 दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारी हिस्सा लेंगे. जिला सिरमौर उपायुक्त कार्यालय से भी करीब 50 कर्मचारियों का दल इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहा है.

टीम को रवाना करने के अवसर पर डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने बताया कि इस 3 दिवसीय प्रतियोगिता में जिला के 50 कर्मचारी आज (state level sports competition in Hamirpur) हमीरपुर के लिए रवाना हुए हैं, जोकि विभिन्न खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. डीसी सिरमौर ने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए आह्वान किया कि खेल को खेल की भावना के साथ खेलें, ताकि जिला को भी खेल प्रतिस्पर्धाओं में मेडल प्राप्त हो सके. साथ ही फीड इंडिया अभियान का भी संदेश पहुंचाएं, ताकि अन्य कर्मचारी भी इससे प्रेरणा लेकर खुद को स्वस्थ रख सके, क्योंकि कर्मचारियों का स्वास्थ्य ठीक होगा तो कार्यालय का कामकाज भी अच्छी गति से आगे बढ़ेगा.

उपायुक्त सिरमौर कार्यालय की टीम राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए रवाना

बता दें कि इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, वॉलीबाल, बैडमिंटन, शतरंज आदि खेल स्पर्धाओं में अपना दमखम दिखाएंगे. इस मौके पर एडीसी सिरमौर सोनाक्षी सिंह तोमर, सहायक आयुक्त डॉ. प्रियंका चंद्रा ने भी खेल प्रतियोगिता के लिए कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दी.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details