हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन के चौगान मैदान में 26 जनवरी को मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस, ये होगा खास - नाहन न्यूज

जिला के चौगान मैदान में इस बार गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह 26 जनवरी 2021 को धूमधाम से मनाया जाएगा. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि की ओर से चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

DC Sirmour Dr. RK Pruthi held meeting with officials regarding republic day celebration
DC Sirmour Dr. RK Pruthi held meeting with officials regarding republic day celebration

By

Published : Jan 11, 2021, 7:34 PM IST

नाहन:गणतंत्र दिवस का जिला स्तरीय समारोह नाहन के ऐतिहासिक चौगान में 26 जनवरी 2021 को बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया जाएगा, जिसमें पुलिस, होम गार्ड के जवानों की ओर से मार्च पास्ट समारोह आकर्षण का मुख्य केंद्र होगा.

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां

इसकी जानकारी डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने यहां गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी. उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को सुबह 11 बजे मुख्य अतिथि की ओर से चौगान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा.

इसी प्रकार परेड का निरीक्षण एवं मार्च पास्ट की सलामी लेने के बाद मुख्य अतिथि अपना शुभ संदेश देंगे. इससे पहले मुख्यातिथि की ओर से हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया जाएगा. उसके उपरांत शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया जाएगा.

पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ

डीसी ने बताया कि प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व की 50वीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें नाहन चौगान मैदान में विभिन्न विभागों की ओर से हिमाचल कल, आज और कल थीम पर आधारित दो दिवसीय प्रर्दशनियां लगाई जाएगी, जिसमें विभिन्न विभागों की ओर से गत 50 वर्षों की विकासात्मक गतिविधियों को दर्शाया जाएगा. इसके अलावा प्रदर्शनियों का उद्घाटन मुख्यातिथि की ओर से 26 जनवरी को किया जाएगा.

डीसी ने विभागों को दिए निर्देश

डीसी ने नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि चौगान मैदान की आवश्यक सफाई एवं मुरम्मत का कार्य समय पर पूरे करें. इसके अतिरिक्त शहीद स्मारक पर भी श्रद्धांजलि देने के लिए पुष्प एवं अन्य आवश्यक प्रबंध किए जाएं. उन्होंने समारोह स्थल पर बिजली, पानी एवं अन्य सभी प्रबंधों के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए.

बैठक में विभागों के अधिकारियों ने लिया भाग

इससे पहले सहायक आयुक्त विवेक शर्मा ने उपायुक्त सहित बैठक में आए सभी अधिकारियों का स्वागत किया, साथ ही बैठक की कार्रवाई मदवार प्रस्तुत की. बैठक में पुलिस अधीक्षक सिरमौर केसी शर्मा के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details