नाहनःखेलेगा युवा तो नशे से बचेगा युवा थीम के साथ सोमवार दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में सिरमौर कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज हुआ. ऐतिहासिक चौगान मैदान में आयोजित इस टूर्नामेंट का शुभारंभ डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने किया. 7 दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों की 60 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही है.
नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक
शुभारंभ अवसर पर डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने सभी युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई. मीडिया से बात करते हुए डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि नशे को दूर करने के लिए सरकार के स्तर पर पंचायत स्तर पर बनाई गई नशा निवारण समितियों के माध्यम से भी युवाओं को नशे से दूर रहने के प्रति जागरूक किया जाता है.
डीसी का युवाओं से आहवान
साथ ही जब युवा खेलों में व्यस्त रहेंगे तो नशे से दूर रहेंगे. उन्होंने कहा कि युवा यदि नशे से दूर रहेगा तो अच्छे समाज का निर्माण होगा. डीसी ने कहा कि वैसे भी सिरमौर जिला खेलों के क्षेत्र में अग्रणी रहा है.
उम्मीद है कि क्रिकेट के क्षेत्र में भी यहां से कोई उभरता हुआ खिलाड़ी निकलेगा. उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि न केवल युवा नशे से दूर रहें, बल्कि अन्य लोगों को भी इससे दूर रहने बारे जागरूक करें, तभी अच्छे समाज का निर्माण हो सकता है.
ये भी पढ़ें:पहले मोदी को शिव बताया, अब जयराम को कृष्ण, राठौर बोले: भाजपा कर रही हिन्दू धर्म का अपमान
इससे पहले डीसी सिरमौर ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए सभी टीमों सहित आयोजकों को बधाई दी. इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:सोमवार से शुरू होंगी एचपीयू की पीजी कोर्स की परीक्षाएं, एग्जाम देने से पहले जान लें ये शर्तें