नाहनः कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नाहन नगर परिषद के वार्ड नंबर 2, 3, 5 और 13 के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बुधवार को इस पर निर्देश जारी किए हैं.
डीसी सिरमौर ने बताया कि नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 के हरिपुर मोहल्ला में कुछ घरों और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के पास पॉजिटिव आए दोनों व्यक्तियों की दुकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. इसी प्रकार वार्ड नंबर 2 का बाकि का क्षेत्र और वार्ड नंबर 1 का क्षेत्र बफर जोन में तब्दील किया गया है.
डीसी सिरमौर ने बताया कि वार्ड नंबर 3 में गुन्नुघाट से शिमला रोड की तरफ जाते हुए मार्ग पर भी कुछ घरों को और कोविड पॉजिटिव व्यक्ति के डिपो की दुकान को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वार्ड नंबर 3 का शेष क्षेत्र और वार्ड नंबर 4 का संपूर्ण क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है.
इसके अलावा वार्ड नंबर 5 के शिवपुरी रोड पर अमरपुर मोहल्ला के कुछ घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वार्ड नंबर-5 का शेष क्षेत्र और वार्ड नंबर 4 का संपूर्ण क्षेत्र बफर में तब्दील किया गया है. इसी प्रकार वार्ड नंबर 13 के हिंदू आश्रम के पास एक घर की पूरी ईमारत और उसमें सभी दुकानों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. वार्ड नंबर 13 का शेष क्षेत्र और वार्ड नंबर 11 का संपूर्ण क्षेत्र बफर जोन घोषित किया गया है.