नाहनः जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 1, 4, 10 व 12 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जाने के बाद संबंधित क्षेत्र के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस बाबत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी किए हैं.
आदेशों के मुताबिक शहर के वार्ड एक में स्थित रामकुंडी के पास पूर्व पार्षद परमानंद वर्मा के घर का क्षेत्र, वार्ड 4 में स्थित कॉपारेटिव बैंक के पीछे प्रेमवती के घर का क्षेत्र, वार्ड नंबर-10 में कच्चा टैंक के पास वर्मा हाउस नंबर 3118/10 जैन गली के नजदीक और वार्ड नंबर 12 में आर्मी एरिया के समीप स्थित 122/12 नागेंद्र गुरूग और रबी गुरूग के घरों के समस्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन के अलावा संबंधित वार्डों के समस्त क्षेत्रों को बफर जोन में तब्दील किया गया है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इक्कठे होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा. संबंधित क्षेत्रों में किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं होगा.