हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में ये क्षेत्र कंटेनमेंट जोन घोषित, DC सिरमौर ने जारी किए आदेश - डीसी सिरमौर कंटेनमेंट जोन पर

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि नाहन के वार्ड नंबर 1, 4, 10 व 12 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जाने के बाद संबंधित क्षेत्र के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है.

Containment Zone in Nahan
Containment Zone in Nahan

By

Published : Aug 11, 2020, 7:43 PM IST

नाहनः जिला प्रशासन ने मंगलवार को जिला मुख्यालय नाहन के वार्ड नंबर 1, 4, 10 व 12 में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए जाने के बाद संबंधित क्षेत्र के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इस बाबत डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने आदेश जारी किए हैं.

आदेशों के मुताबिक शहर के वार्ड एक में स्थित रामकुंडी के पास पूर्व पार्षद परमानंद वर्मा के घर का क्षेत्र, वार्ड 4 में स्थित कॉपारेटिव बैंक के पीछे प्रेमवती के घर का क्षेत्र, वार्ड नंबर-10 में कच्चा टैंक के पास वर्मा हाउस नंबर 3118/10 जैन गली के नजदीक और वार्ड नंबर 12 में आर्मी एरिया के समीप स्थित 122/12 नागेंद्र गुरूग और रबी गुरूग के घरों के समस्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. कंटेनमेंट जोन के अलावा संबंधित वार्डों के समस्त क्षेत्रों को बफर जोन में तब्दील किया गया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्रों में आपातकालीन स्थिति को छोड़कर लोगों के एक ही स्थान पर इक्कठे होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और लोगों को अपने घरों में ही रहना होगा. संबंधित क्षेत्रों में किसी तरह के समारोह का आयोजन नहीं होगा.

प्रतिबंधित क्षेत्र में दवाइयों की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी. डीसी सिरमौर ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सभी जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति घर द्वार पर संबंधित वार्ड के पार्षद की सहायता से की जाएगी. सील किए गए क्षेत्र में कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद नाहन द्वारा समय-समय पर सेनिटाइजेशन करवाई जाएगी.

डीसी सिरमौर ने कहा कि जो व्यक्ति संबंधित आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर होगी नशा मुक्त भारत अभियान की शुरुआत, मुहिम में प्रदेश के ये 4 जिले शामिल

ये भी पढ़ें-जन्माष्टमी पर्व: पहली बार मुरली मनोहर मंदिर सूना, श्रद्धालु नहीं कर पाए कान्हा के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details