मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के उप सचिव के बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते शिमला में हुई एक बैठक में शामिल हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर समेत जिला के छह अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.
पिछले हफ्ते शिमला में हुई एक बैठक में ये सभी अधिकारी उपसचिव के सीधे संपर्क में नहीं आए हैं, लेकिन वो बैठक में उपस्थित रहे. ऐसे में एहतियात के तौर पर इन सभी अधिकारियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल भी दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आशंका का निर्मूलन हो सके.