हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

DC मंडी समेत जिला के 6 अधिकारी हुए होम क्वारंटाइन, कोरोना जांच के लिए दिए सैंपल - MANDI DC Rigveda Thakur

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उप सचिव की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर समेत जिला के छह अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है. एहतियात के तौर पर इन सभी अधिकारियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल भी दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आशंका न रहे.

मंडी
MANDI

By

Published : Jul 23, 2020, 1:14 PM IST

मंडी: सीएम जयराम ठाकुर के उप सचिव के बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पिछले हफ्ते शिमला में हुई एक बैठक में शामिल हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर समेत जिला के छह अधिकारियों ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है.

पिछले हफ्ते शिमला में हुई एक बैठक में ये सभी अधिकारी उपसचिव के सीधे संपर्क में नहीं आए हैं, लेकिन वो बैठक में उपस्थित रहे. ऐसे में एहतियात के तौर पर इन सभी अधिकारियों ने कोरोना जांच के लिए सैंपल भी दिए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आशंका का निर्मूलन हो सके.

बता दें बीते सप्ताह शिमला में विकास कार्यों की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसमें डीसी ऋग्वेद ठाकुर, एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता दारा सिंह देहल, चीफ आर्किटेक्ट नंद लाल चंदेल, अधीक्षण अभियंता विजय चौधरी और लोक निर्माण विभाग जंजैहली के अधिशासी अभियंता ने भाग लिया था.

ये भी पढ़ें:CM जयराम और उनके परिवार के सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, आज आएगी 63 लोगों की रिपोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details