नाहन: स्वच्छ महोत्सव के तहत शनिवार को डीआरडीए द्वारा जिला स्तर पर साल 2018 में हुए 'स्वच्छ सुंदर शौचालय' अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत प्रधानों व व्यक्तिगत प्रतिभागियों को डीसी द्वारा सम्मानित किया गया.
'स्वच्छ सुंदर शौचालय' अभियान के तहत इन्हें मिला सम्मान, सफाई के लिए लोगों को कर रहे प्रेरित - सम्मानित
साल 2018 में हुए 'स्वच्छ सुंदर शौचालय' अभियान के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्राम पंचायत प्रधानों व व्यक्तिगत प्रतिभागियों को डीसी द्वारा सम्मानित किया गया.
डीसी सिरमौर ललित जैन ने बताया कि स्वच्छ अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायत प्रतिनिधियों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया है. चाहे वो शौचालय बनाने का कार्य हो या फिर सोलिग लिक्वड वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य हो. उन्होंने बताया कि सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों के लिए ये एक प्रोत्साहन है, ताकि ये और बेहतर कार्य भविष्य में कंरे और पंचायत के अन्य प्रतिनिधि भी इससे प्रेरणा ले सकें.
डिलमन पंचायत की प्रधान पूनम देवी ने बताया कि ऐसे पुरस्कारों से पंचायत प्रतिनिधियों का उत्साह बढ़ता है. वहीं कांडो चियोग पंचायत के प्रधान मायाराम ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता के साथ-साथ काम करने की इच्छाशक्ति दोगनी हो जाती है. जिला की विभिन्न पंचायतों के 18 प्रधानों व व्यक्तिगत प्रतिभागियों को डीसी सिरमौर ने सम्मानित किया है.