नाहनः प्रदेश में मंगलवार शाम 5 बजे से सरकार ने कर्फ्यू की घोषणा कर दी है, लेकिन इससे पहले लॉकडाउन के पहले दिन जिला मुख्यालय नाहन में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खोली गईं. इस बीच जिला उपायुक्त व एसपी सिरमौर ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.
दरअसल, मंगलवार को नाहन में कर्फ्यू लागू होने से पहले लॉकडाउन की पालना भी लोग करते नजर आए. सड़कों पर पुलिस की व्यवस्था रही और लोग केवल जरूरी सामान दवा, सब्जी आदि लेने के लिए ही घरों से निकलते दिखाई दिए.
जिला प्रशासन ने सब्जी, किराना व दूध आदि की दुकानों को खोलने का समय 10:00 से दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित किया था. नाहन में सब्जी केवल चौगान मैदान में ही बेची गई, जहां पर सुरक्षा उपाय अपनाने बारे ध्यान भी रखा गया.