हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नाहन में फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के लिए लगाया शिविर, 150 सफाई कर्मियों का जांचा स्वास्थ्य

नाहन में दशमेश रोटी बैंक ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान नगर परिषद नाहन के लगभग 150 सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें क्वारंटाइन क्षेत्रों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया.

health checkup corona warrior
health checkup corona warrior

By

Published : May 1, 2020, 8:56 PM IST

नाहनः देश सहित प्रदेश में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने में डॉक्टर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी, पुलिस जवान व सफाई कर्मचारियों महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं. इस मुश्किल घड़ी में फ्रंटलाइन वॉरियर्स जान जोखिम में डालकर दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

इनकी इसी महत्वपूर्ण सेवाओं को देखते हुए दशमेश रोटी बैंक ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नाहन में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान नगर परिषद नाहन के लगभग 150 सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच की गई.

इस बीच स्वास्थ्य विभाग ने सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच के साथ-साथ इन्हें क्वारंटाइन क्षेत्रों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया. शिविर में सफाई कर्मियों का संपूर्ण स्वास्थ्य जांच किया गया. इस दौरान सभी कर्मियों को मास्क, ग्लब्स आदि के सही प्रयोग के साथ-साथ उनके निपटारे के बारे में भी जागरूक किया गया.

वीडियो.

दशमेश रोटी बैंक के पदाधिकारी दलीप सिंह ने बताया कि कोरोना के खिलाफ सफाई कर्मचारी बहुत महत्वपूर्ण कार्य करने में लगे हुए हैं. इसी के चलते इस स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया, ताकि इनके स्वास्थ्य की जांच हो सके. साथ ही इन्हें इस आपातकाल में कैसे कार्य करना है, इस बारे भी जागरूक किया जा सके.

कोरोना वॉरियर्स हेल्थ चेकअप केंप में जांच करवाते हुए

वहीं, नगर परिषद के यह कोरोना वॉरियर्स आज बहुत खुश दिखाई पड़े और स्वास्थ्य जांच शिविर के लिए सफाई कर्मचारियों ने सरकार, प्रशासन व नगर परिषद का आभार भी व्यक्त किया. नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने कहा कि शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य की जांच की गई, जो कि बहुत अच्छा कदम है. उन्हें इस दौरान किस प्रकार से सफाई करने में सावधानियां बरतनी है, इसकी भी जानकारी दी गई.

उल्लेखनीय है कि कोरोना के खिलाफ जंग में समाज के अन्य संस्थान भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं, जिससे कोरोना कर्मवीरों का भी मनोबल बढ़ रहा है.

ये भी पढ़ें-प्लाज्मा थैरेपी को लेकर नेरचौक मेडिकल कॉलेज का मंथन, विभागों से मांगी फीडबैक

ABOUT THE AUTHOR

...view details