हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पांवटा साहिब में धान की फसल पर मौसम की मार, बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता

जिला सिरमौर के मैदानी इलाकों में बारिश होने से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसान अब मायूस नजर आ रहे हैं. वहीं, किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी हुई थी, लेकिन बारिश के कारण फसल को काफी नुकसान हो गया है.

Damage to paddy crop due to heavy rains in Paonta Sahib
धान की फसल को नुकसान

By

Published : Sep 26, 2020, 2:07 PM IST

पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के निचले इलाकों में इस बार फसलों की अच्छी पैदावार हुई है. किसानों को फसलों के दाम भी अच्छे मिल रहे थे, लेकिन 2 दिन पहले हुई भारी बारिश ने फसलों को खराब कर दिया है. दरअसल सिरमौर के मैदानी इलाकों में बारिश होने से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसान अब मायूस नजर आ रहे हैं.

आपको बता दें कि जिला में अधिकांश लोग खेती पर ही निर्भर रहते हैं. खेती से ही अपने घर की रोजी-रोटी का कमाते हैं. किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी हुई थी, लेकिन बारिश के कारण फसल को काफी नुकसान हो गया है.

वीडियो रिपोर्ट

किसानों का कहना है कि कोरोना महामारी ने पहले ही लोगों की फसलों को बहुत नुकसान पहुंचाया है. गेहूं की फसल भी इसके चलते तबाह हो गई थी. अब धान की फसल पर बारिश की मार पड़ गई है. जिससे किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें :शिक्षा विभाग ने स्कूलों को जारी किए निर्देश, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा जरूरी

ये भी पढ़ें :सहकारी सभा खारसी के चुनाव में दौलत सिंह ठाकुर गुट की एकतरफा जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details