पांवटा साहिबः जिला सिरमौर के निचले इलाकों में इस बार फसलों की अच्छी पैदावार हुई है. किसानों को फसलों के दाम भी अच्छे मिल रहे थे, लेकिन 2 दिन पहले हुई भारी बारिश ने फसलों को खराब कर दिया है. दरअसल सिरमौर के मैदानी इलाकों में बारिश होने से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में किसान अब मायूस नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि जिला में अधिकांश लोग खेती पर ही निर्भर रहते हैं. खेती से ही अपने घर की रोजी-रोटी का कमाते हैं. किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी हुई थी, लेकिन बारिश के कारण फसल को काफी नुकसान हो गया है.