पांवटा साहिब: पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश किसानों और बागवानों के लिए मुसीबत बन गई है तो वहीं, अब बारिश कच्चे मकानों में रह रहे लोगों को भी परेशानियों में डाल रही है. दरअसल तेज बरसात के चलते सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में कच्चे मकान को भारी क्षति पहुंची है. हालांकि उस समय घर में मौजूद 3 सदस्य बाल-बाल बच गए.
वहीं, मकान मालिक रमेश ने बताया कि वीरवार को बारिश तेज हो गई और अचानक मकान के समीप बना डंगा ढह गया. जिससे घर को भी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि 2 दिनों से हो रही झमाझम बारिश से मक्की की फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है तो वहीं, अब बारिश से मकानों को भी नुकसान पहुंच रहा है.