नाहन:एक तरफ केन्द्र और राज्य सरकार ने 30 जून तक अनलॉक-1 घोषित किया है, तो वहीं लोगों को कुछ रियायतें भी देना शुरू कर दी हैं. दरअसल जिला सिरमौर में जिला प्रशासन द्वारा ढाबा, रेस्टोरेंट सहित हलवाई की दुकानों में ग्राहकों को बैठाकर खाने की इजाजत दे दी गई है.
डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया कि जिला सिरमौर में ढाबा, रेस्टोरेंट के संचालकों को अपनी दुकानों में ग्राहकों को बैठाकर खाना या फास्ट फूड खिलाने की अनुमति दे दी गई है. उन्होंने बताया कि संचालक 60 फीसदी लोगों को ही दुकान में बैठा सकते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान पूरी तरह रखना होगा.
डीसी ने बताया कि अब जिला में होटल व होमस्टे को भी खोलने की अनुमति दी गई है, लेकिन होटल व होम स्टे संचालक केवल नॉन टूरिज्म के उद्देश्य से जिला में आए लोगों को ही ठहरा सकेंगे. जिसमें व्यवसाय व सरकारी काम से आने वाले लोग शामिल होंगे.