नाहनः कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जिला सिरमौर में कर्फ्यू जारी है. अब सिरमौर जिला में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कर्फ्यू के दौरान ढील के समय में बदलाव किया गया है. पहले यह ढील 6 घंटे के लिए दी गई थी, जिसे अब घटाकर 3 घंटे कर दिया गया है.
दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. इसके बाद डीसी सिरमौर ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब 28 मार्च से आगामी आदेशों तक सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक प्रतिदिन रोजमर्रा का सामान खरीदने के लिए दुकानें खुले रहेंगी.
3 घंटे की ढील के दौरान आमजन बाजार से अपनी दिनचर्या का सामान जैसे दूध, राशन, फल, सब्जी व दवाइयां इत्यादि की खरीदारी कर सकते हैं. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने अपील करते हुए कहा कि लोग जरुरत अनुसार ही सामान खरीदें और व्यर्थ में सामान का भंडारण न करें.