हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में दूध-दहीं-पनीर के सैंपल फेल, अगली कार्रवाई में जुटा विभाग - sirmaur milk sample fail

जिला सिरमौर में दूध व उससे बने उत्पादों के तीन सैंपल गुणवत्ता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इसमें दूध, पनीर व दहीं का सैंपल फेल हुआ है. खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रयोगशाला से सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है.

milk Samples failed in Sirmour
milk Samples failed in Sirmour

By

Published : Jul 9, 2020, 6:20 PM IST

नाहनः जिला सिरमौर में दूध व उससे बने उत्पादों के तीन सैंपल गुणवत्ता की कसौटी पर खरे नहीं उतर पाए हैं. इसमें दूध, पनीर व दहीं का सैंपल फेल हुआ है. खाद्य सुरक्षा विभाग को प्रयोगशाला से सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है.

दरअसल, जिला सिरमौर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मार्च के महीने में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान कुल 6 सैंपल भरे गए थे. इनमें से तीन सब स्टेंडर्ड पाए गए हैं. यानी ये खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं निकले.

वीडियो

बता दें कि विभाग ने कार्रवाई करते हुए नाहन के दोसड़का में दूध बेचने वाले गवालों से सैंपल लिए थे, जबकि दहीं व पनीर का एक-एक सैंपल नाहन के जमटा में चल रहे एक नामी होटल से भरा गया था, जो खाद्य सुरक्षा के मानकों पर खरा नहीं उतरा है.

गवालों से लिए गए दूध के 4 सैंपल में से एक सैंपल भी फेल हुए हैं. आप अंदाजा लगा सकते हैं कि होटलों में ऐशो-आराम के लिए भारी भरकम पैसा खर्च करने के बाद भी किस तरह बाहर से आने वाले पर्यटकों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है.

खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. अतुल कायस्थ ने बताया कि खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला सिरमौर में मार्च के महीने में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस दौरान कुल 6 सैंपल भरे गए थे, जिनमें तीन सब स्टेंडर्ड पाए हैं. यानी ये खाद्य पदार्थ खाने योग्य नहीं निकले.

इनमे गवालों के लिए गए दूध के 4 सैंपल में से एक सैंपल भी फेल हुआ है. उन्होंने बताया कि संबंधित मामलों में विभाग आगामी कार्रवाई करने में जुट गया है. कुल मिलाकर सैंपल फेल होने के बाद अब विभाग इस मामले में आगामी कार्रवाई में जुट गया हैं.

ये भी पढ़ें-इंदु गोस्वामी को मिल सकती है हिमाचल भाजपा की कमान, पार्टी के बड़े नेता ने दिए संकेत

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1100 के पार, 821 लोग हुए ठीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details