नाहन: आखिरकार लंबे इंतजा के बाद डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज को नई सिटी स्कैन मशीन मिल गई. इसको लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी. मरीजों को निजी अस्पतालों में ज्यादा रुपए देकर सीटी स्कैन के लिए मजबूर होना पड़ रहा था. 128 स्लाइस की नई सिटी स्कैन मशीन मेडिकल कॉलेज में पहुंच चुकी है. इन दिनों इस मशीन के इंस्टॉलेशन का कार्य चल रहा है.मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक करीब 5 करोड़ रूपए की लागत से लगने वाली यह सिटी स्कैन मशीन हर प्रकार के सिटी स्कैन करने में सक्षम होगी. उम्मीद है कि एक महीने में मरीजों को इसका फायदा मिलने लगेगा.
मेडिकल कॉलेज के मेडिकल अधीक्षक डॉ. श्याम कौशिक ने बताया 128 स्लाइस की सिटी स्कैन मशीन को लगाने का कार्य चल रहा है.इंस्टॉलेशन का यह काम करीब एक महीने में पूरा हो जाएगा,उसके बाद लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व मेडिकल कॉलेज में उस समय की टेक्नोलॉजी के तहत भी सिटी स्कैन मशीन उपलब्ध थी, लेकिन नई मशीन नई टेक्नोलॉजी की होने के कारण अच्छे परिणाम आएंगे.