हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चैत्र नवरात्रि पर त्रिलोकपुर में बाहरी राज्यों से पहुंच रहे श्रद्धालु, एसपी सिरमौर ने की ये अपील - नाहन में एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा

एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि त्रिलोकपुर मंदिर में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर विशेष निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पुलिस पूरी तरह से पालना करवाने में जुटी है, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 14, 2021, 3:58 PM IST

नाहन: चैत्र नवरात्रों को लेकर उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ महामाया बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में काफी संख्या में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. लिहाजा कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी त्रिलोकपुर में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत विशेष रूप से जागरूक कर रही है.

कोरोना संबंधित लक्षण दिखने पर टेस्ट कराने की अपील

जगह-जगह पर पुलिस जवान लोगों को मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने की अपील कर रही है. यही नहीं इंटर स्टेट नाकों पर भी पुलिस द्वारा इस दिशा में व्यापक स्तर पर जागरूक किया जा रहा है. एसपी सिरमौर ने भी लोगों से आग्रह किया कि कोरोना से संबंधित लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाएं. साथ ही प्रोटोकॉल को भी सख्ती से फॉलो करें, ताकि संक्रमण से बचाव हो सके.

वीडियो

पुलिसकर्मियों को दिए गए निर्देश

नाहन में एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा ने कहा कि त्रिलोकपुर मंदिर में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर विशेष निर्देश पुलिस कर्मियों को दिए गए हैं. राज्य सरकार द्वारा जारी आदेशों की पुलिस पूरी तरह से पालना करवाने में जुटी है, ताकि किसी भी तरीके से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा न रहे.

मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील

एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं से जहां मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील की जा रही है, वहीं लक्षण पाए जाने पर उन्हें टेस्ट करवाने की भी सलाह दी जा रही है. एसपी ने कहा कि पूरे प्रदेश की तरह सिरमौर में भी बाहरी राज्यों से पर्यटकों का आना जारी है. पर्यटकों को भी बॉर्डर पर लगाए गए पुलिस नाकों में तैनात कर्मियों द्वारा कोरोना गाइडलाइन के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

बता दें की सिरमौर प्रशासन की ओर से भी त्रिलोकपुर में कोरोना से बचाव के मद्देनजर जगह-जगह जागरूकता पोस्टर भी चस्पा किए गए हैं. साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास, नाहन में निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details