हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पानी की निकासी ना होने से पांवटा साहिब में फसलें बर्बाद, किसानों ने की ये मांग - National Highway 707 Paonta Sahib news

उपमंडल पांवटा साहिब में सड़क पर पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम न होने से बारिश का पानी खेतों में बह रहा है. जिससे 3 बीघा में लगी अदरक की खेती और 4 बीघा में लगी मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

Paonta Sahib
पांवटा साहिब

By

Published : Jul 11, 2020, 5:52 PM IST

पांवटा साहिब:बरसात शुरू होते ही नेशनल हाईवे विभाग द्वारा किए गए विकास कार्यों की पोल खुल गई है, क्योंकि नेशनल हाइवे-707 के पांब गाव के पास सड़क पर पानी निकासी के लिए नालियां न बनने से बारिश का पानी खेतों के अंदर बह रहा है. जिससे 3 बीघा में लगी अदरक की खेती और 4 बीघा में लगी मक्के की फसल को भारी नुकसान हुआ है.

किसान हाकम सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान गेहूं की फसल बारिश और ओलावृष्टि से खराब हो गई थी, लेकिन अब सड़कों पर पानी की निकासी के लिए पुख्ता इंतजाम न होने से बारिश का पानी खेतों में बह रहा है. जिससे उनकी अदरक और मक्के की खेती बर्बाद हो रही है.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि अपनी इस समस्या से नेशनल हाईवे विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत करवा गया, लेकिन संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. बता दें कि पहाड़ी क्षेत्र के किसान टमाटर, अदरक और मक्के की फसल पर ही निर्भर रहते हैं. ऐसे में पानी की निकासी के लिए इंतजाम न होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है.

अनिल सिंह ने बताया कि शिकायत करने पर अधिशासी अभियंता द्वारा उन्हें ईमेल के माध्यम से आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही सड़कों के किनारे नालियां बनाई जाएगी, ताकि ग्रामीण लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़ें. उन्होंने कहा कि सड़क पर पानी की निकासी के लिए व्यवस्था न होने से लिंक रोड पर एक व्यक्ति का खेत भी धंस गया है.

ये भी पढ़े:पांवटा साहिब में खनन माफिया पर शिंकजा, 10 ट्रैक्टर चालकों से वसूला 56 हजार जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details