हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

'लंपी बीमारी से प्रभावितों को डेढ़ लाख, CM JAIRAM THAKUR की रैलियों में करोड़ों का खर्च' - common men issues in Pachhad

सिरमौर जिला माकपा की पच्छाद कमेटी की बैठक में कई अहम मुद्दों और जनता की समस्याओं पर चर्चा (CPIM Pachhad meeting in Sarahan) की गई. सराहां में आयोजित बैठक में प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ चर्चा की गई. माकपा नेताओं ने आरोप लगाए कि प्रदेश में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है. बहुत से पशुओं की मौत हो चुकी है, ऐसे में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास (lumpy disease in himachal pradesh) नाकाफी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लंपी वायरस से निपटने के लिए जिला सिरमौर के लिए डेढ़ लाख की राशि देकर जनता व किसानों के साथ मजाक कर रही है.

SIRMAUR CPIM
पच्छाद सीपीआईएम

By

Published : Sep 4, 2022, 8:07 PM IST

नाहन: जिला सिरमौर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पच्छाद की बैठक सराहां में आयोजित की गई. बैठक में जिला कमेटी के सचिव राजेंद्र ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे. बैठक में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों पर (CPIM Pachhad meeting in Sarahan) चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए पच्छाद कमेटी के सचिव आशीष कुमार ने कहा कि हमें सरकार की नीति के पीछे की राजनीति को समझकर जनता के बीच ले जाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि इस समय हिमाचल में लंपी वायरस पशुओं में (lumpy disease in himachal pradesh) बहुत तेजी से बढ़ रहा है. पशुपालन विभाग के पास इस वायरस से निपटने के लिए स्टाफ नाकाफी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लंपी वायरस के लिए जिला सिरमौर के लिए डेढ़ लाख की राशि देकर सिरमौर की जनता व किसानों के साथ मजाक कर रही है. जबकि मुख्यमंत्री की रैलियों में करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे हैं.

आशीष कुमार ने कहा कि जिला सहित पच्छाद ब्लॉक में सड़कें व अस्पतालों की हालत आज भी खस्ता है, जिसके लिए पार्टी द्वारा पूरे पच्छाद में 14-24 सितंबर तक सरकार की जनविरोधी नीतियों का पिटारा खोलने के लिए अभियान चलाया जाएगा. आशीष कुमार ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में भी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पच्छाद में सरकार की जनता विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर भाजपा की आम जनता विरोधी नीतियों का पुरजोर विरोध करेगी. बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया गया.

ये भी पढ़ें:सोलन में लंपी वायरस के लक्षण देख लोग सड़कों पर छोड़ रहे पशु, विभाग कर रहा इलाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details