नाहन: केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना को लेकर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी इस योजना का लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी कड़ी में सीपीआईएम जिला सिरमौर (CPIM District Sirmaur) कमेटी ने सोमवार को जिला मुख्यालय नाहन में डीसी सिरमौर के माध्यम से देश के राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज तुरंत इस योजना को वापस लेने की मांग की है. साथ ही इस योजना को देश की संप्रभुता व राष्ट्रहित के लिए खतरा करार दिया है.
मीडिया से बात करते हुए सीएमआईएम जिला कमेटी (Agnipath Scheme Protest) के सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जो अग्निपथ भर्ती योजना का निर्धारण किया गया है, वह देश की संप्रभुत के साथ-साथ राष्ट्रहित के लिए खतरा है. यही नहीं यह योजना देश के युवाओं के भविष्य के साथ भी एक बहुत बड़ा खिलवाड़ है. उन्होंने कहा कि सेना में युवा एक लंबी तैयारी के बाद जाता है, जोकि भावनात्मक व सर्वोच्च बलिदान देने की सोच के साथ सेना में भर्ती होता है. मगर इसके विपरीत सर्वोच्च बलिदान की बजाय इस योजना के तहत न्यूनतम सुरक्षा सरकार प्रदान करने जा रही है.