नाहन: 45 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों को कोविड-19 से बचाव के मद्देनजर सिरमौर जिला में भी रविवार से टीकाकरण महोत्सव की शुरुआत हो गई है. यह अभियान 11 से 14 अप्रैल तक चलेगा.
दरअसल, टीकाकरण महोत्सव के तहत जिला के लगभग 80 टीकाकरण केंद्रों पर कोविड-19 के टीके लगाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि शीघ्र अति शीघ्र 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों का टीकाकरण कर दिया जाए.
टीकाकरण केंद्र पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे लोग
जिला मुख्यालय नाहन स्थित डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में भी आज अभियान के पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों ने इस बात पर खुशी जताई कि वैक्सीन लगवाने के लिए सिरमौर जिला में भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है.