हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में आमजन की सहायता करेगी कोविड-19 रिस्पॉन्स टीम, DC ने किया समिति का गठन

जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय कोविड-19 रिस्पॉन्स समिति का गठन किया है. प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेशानुसार डीसी डॉ. आरके परूथी की ओर से इस समिति का गठन किया है.

Covid-19 Response Team will assist common man in Sirmour
फोटो.

By

Published : May 21, 2021, 4:08 PM IST

नाहनः कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति के साथ-साथ आम लोगों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जिला स्तरीय कोविड-19 रिस्पॉन्स समिति का गठन किया है. प्रदेश के मुख्य सचिव के आदेशानुसार डीसी डॉ. आरके परूथी की ओर से इस समिति का गठन किया है.

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि मुख्य सचिव के आदेशों पर जिला स्तरीय समिति जिला में एंबुलेंस, दवाइयों व ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता को लेकर शिकायतों का निवारण करेगी. इस समिति में एडीसी को संयोजक बनाया गया है. जबकि जिला के सीएमओ, डीआरडीए परियोजना अधिकारी के अलावा जिला पंचायत अधिकारी व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव केस समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.

1077 टोल फ्री नंबर पर दर्ज करवाएं शिकायत

डीसी डॉ. परूथी ने बताया कि जिला स्तर पर गठित की गई यह समिति राज्य स्तरीय समिति के साथ जिला में दवाइयों, ऑक्सीजन व एंबुलेंस इत्यादि की उपलब्धता को लेकर निरंतर संपर्क बनाए रखेगी. इसके अलावा जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 1077 टोल फ्री नंबर पर शिकायतों को प्राप्त करने के लिए नोडल कार्यालय रहेगा.

उपायुक्त वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को इस जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का नोडल अधिकारी मनोनित करेंगे जो कर्मचारियों को मार्गदर्शन और सलाह देने के लिए केंद्र में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे. मुख्य चिकित्सा अधिकारी इस केंद्र में उपलब्धता के अनुसार के लिए एमओ/एमओ (डेंटल)/ एएमओ को तैनात करेंगे.

आपातकालीन केंद्र 24 घंटे क्रियाशील रहेगा

यह आपातकालीन केंद्र 24 घंटे क्रियाशील रहेगा. इस केंद्र के प्रभारी जिला स्तरीय कोविड-19 रिस्पॉन्स समिति के साथ संपर्क बनाए रखने के अतिरिक्त दवाइयां, ऑक्सीजन और एंबुलेंस आदि की उपलब्धता के संबंध में शिकायतों का प्रभावी/त्वरित निवारण सुनिश्चित करेंगे.

दवाइयां, ऑक्सीजन, एंबुलेंस और शिकायतों का लेंगे फीडबैक

उन्होंने बताया कि यह समिति दिन में कम से कम एक बार आवश्यकतानुसार बैठक करेगी. साथ ही दवाइयां, ऑक्सीजन और एंबुलेंस आदि की उपलब्धता के बारे में फीडबैक लेगी और शिकायतों का निवारण सुनिश्चित करेगी. समिति होम आइसोलेशन के तहत मरीजों की निगरानी भी करेगी. इस दौरान यह भी देखेगी कि होम आइसोलेशन के अन्तर्गत मरीजों के आपातकालीन परिवहन की व्यवस्था स्थिति में है.

मरीजों को लाने और वापस छोड़ने के लिए उपायुक्त की ओर से अनुमोदित दरों के अनुसार टैक्सी किराए पर लेने के लिए भी समिति को अधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि जिला आपातकालीन संचालन केंद्र का प्रभारी समिति के सदस्यों या जिले के किसी अन्य अधिकारी के साथ बातचीत करने के बाद शिकायतकर्ता को सूचित करने के लिए व्यवस्था करेंगे और इस बारे में उचित रिकॉर्ड भी रखेंगे.

ये भी पढ़ें-हिमाचल में एक दिन में 65 लोगों की कोरोना से मौत, 4257 संक्रमित हुए स्वस्थ

ABOUT THE AUTHOR

...view details