पांवटा साहिब:पुरुवाला में 82 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. रिमांड के दौरान आरोपी से पुलिस गहन पूछताछ करेगी.
दरअसल 30 व 31 मई की मध्य रात्रि पुरूवाला थाना में एक ट्रक से 303.056 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद हुई थी. आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जब इस मामले की परतें उधेड़नी शुरू की तो 2 अलग-अलग मामलों में भी गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई.
पुलिस ने कुल 425.635 किलो ग्राम गांजा किया बरामद
303 किलो गांजे के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर 3 जून को पुलिस ने हरिपुर टोहाना क्षेत्र में एक व्यक्ति से शरीफ अली से 40.944 किलो ग्राम गांजा बरामदकिया. इसके बाद मामले की जांच को आगे बढ़ाया. शरीफ अली की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को नासीर खान से जम्बूखाला के पास छिपाई गई 81.635 किलो ग्राम गांजे की खेप बरामद करने में सफलता हासिल की. वहीं, अब तक जिला में पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने कुल 425.635 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः-हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल