हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज रात नाहन पहुंचेगी कोरोना वैक्सीन की 3400 डोज, यहां 5 ब्लॉकों में होगी सप्लाई - शिमला कोरोना न्यूज

आज देर रात तक कोरोना वैक्सीन शिमला से जिला मुख्यालय नाहन पहुंच जाएगी. पहले चरण में 3400 के करीब वैक्सीन के डोज नाहन भेजे जा रहे हैं. सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लाने के लिए वैक्सीन वैन शिमला रवाना कर दी गई है. शाम 7 बजे के आसपास शिमला से वैक्सीन नाहन के लिए लाई जाएगी.

Corona vaccine will reach Nahan to district headquarters  tonight
Corona vaccine will reach Nahan to district headquarters tonight

By

Published : Jan 14, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 2:24 PM IST

नाहनःकोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली है. आज देर रात तक कोरोना वैक्सीन शिमला से जिला मुख्यालय नाहन पहुंच जाएगी. पहले चरण में 3400 के करीब डोज नाहन भेजे जाएंगे.

इसके बाद कल सुबह ब्लॉक स्तर पर वैक्सीन की सप्लाई भेज दी जाएगी. इसके अलावा 16 जनवरी को सिरमौर जिला में मेडिकल कॉलेज नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब से वैक्सीन की लॉन्चिंग होगी.

वीडियो

वैक्सीन वैन शिमला रवाना

गुरुवार सुबह मीडिया को जानकारी देते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लाने के लिए वैक्सीन वैन शिमला रवाना कर दी गई है. शाम 7 बजे के आसपास शिमला से वैक्सीन नाहन के लिए लाई जाएगी. देर रात 11 बजे तक वैक्सीन नाहन के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पहुंच जाएगी, जिसके बाद शुक्रवार को यह वैक्सीन जिला के हर ब्लॉक में भेजी जाएगी.

प्रथम चरण में 3400 डोज भेजी

सीएमओ ने बताया कि प्रथम चरण में लगभग 3400 के करीब डोज नाहन के लिए भेजी जा रही हैं. हालांकि ब्लॉक डिमांड्स के अनुसार वैक्सीन की यह संख्या काफी कम है, लेकिन दूसरे चरण सप्लाई होते ही ब्लॉक को वैक्सीन भेज दी जाएगी.

5 हेल्थ ब्लॉक में भेजी जाएगी

सीएमओ ने बताया कि शिमला से सबसे पहले वैक्सीन सीएमओ ऑफिस के डिस्ट्रिक्ट स्टोर में आएगी और उसके बाद कल सुबह इसे जिला के 5 हेल्थ ब्लॉक में भेजा जाएगा. प्रयास रहेगा कि सुबह 10 बजे से पहले यह हर ब्लॉक में पहुंच जाए.

16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग

सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीन की लॉन्चिंग होने जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने वैक्सीन की लॉन्चिंग के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन और सिविल अस्पताल पांवटा साहिब का चयन किया है. लॉन्चिंग के मौके पर मेडिकल कॉलेज नाहन में 100, जबकि 80 लोगों को पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में वैक्सीन दी जाएगी. बाकी लोगों को चरणबद्ध तरीके से वैक्सीन दी जानी है.

Last Updated : Jan 14, 2021, 2:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details