हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: सिरमौर में ब्लॉक स्तर पर सैंपलिंग की तैयारी में प्रशासन, 4 जगह लिए जाएंगे सैंपल

कोरोना जांच की सैंपलिंग के लिए कुछ दिनों बाद लोगों को नाहन या पांवटा साहिब नहीं जाना पड़ेगा. जिला प्रशासन ब्लॉक स्तर पर सैंपलिंग की अंतिम तैयारियों में लगा है.

Corona sampling will be taken at block level in Nahan
नाहन में ब्लॉक स्तर पर सैंपलिंग की तैयारी में प्रशासन

By

Published : May 19, 2020, 11:52 AM IST

Updated : May 19, 2020, 1:33 PM IST

नाहन: कोरोना की जंग में सैंपलिंग के लिए अब नाहन या पांवटा साहिब नहीं जाना पडे़गा,बल्कि अब उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में ही यह सुविधा मिलेगी. सिरमौर प्रशासन नाहन और पांवटा साहिब के बाद अब अन्य स्वास्थ्य खंडों में भी सैंपलिंग बूथ स्थापित करेगा. यह सैंपलिंग बूथ जिला प्रशासन के पास पहुंच गए है और जल्द ही इन्हें ब्लॉक स्तर पर भी स्थापित किया जाएगा.डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए अब स्वास्थ्य खंड शिलाई, संगड़ाह, राजगढ़ और सराहां में भी सैंपलिंग बूथ स्थापित किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि इससे पूर्व केवल मेडिकल कॉलेज नाहन व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ही यह सुविधा उपलब्ध थी. जिले के दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को जांच के लिए नाहन व पांवटा साहिब आना पडता था, लेकिन अब ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में भी सैंपलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे है, जिससे दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ही सैंपलिंग की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही सैंपलिंग की गति में भी तेजी आएगी.

वीडियो

प्रदेश में कोरोना का आकड़ा

प्रदेश में अब तक 90 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. राज्य में अब तक 31,361 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 22,176 लोग अभी भी निगरानी में है और 9,186 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 18,224 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. प्रदेश में 41 मरीज एक्टिव हैं, जबकि 42 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में फंसे हिमाचल के दर्जनों लोगों की वापसी, बसों के माध्यम से पहुंचे पांवटा साहिब

Last Updated : May 19, 2020, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details