नाहन: कोरोना की जंग में सैंपलिंग के लिए अब नाहन या पांवटा साहिब नहीं जाना पडे़गा,बल्कि अब उनके नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों में ही यह सुविधा मिलेगी. सिरमौर प्रशासन नाहन और पांवटा साहिब के बाद अब अन्य स्वास्थ्य खंडों में भी सैंपलिंग बूथ स्थापित करेगा. यह सैंपलिंग बूथ जिला प्रशासन के पास पहुंच गए है और जल्द ही इन्हें ब्लॉक स्तर पर भी स्थापित किया जाएगा.डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को देखते हुए अब स्वास्थ्य खंड शिलाई, संगड़ाह, राजगढ़ और सराहां में भी सैंपलिंग बूथ स्थापित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व केवल मेडिकल कॉलेज नाहन व पांवटा साहिब सिविल अस्पताल में ही यह सुविधा उपलब्ध थी. जिले के दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को जांच के लिए नाहन व पांवटा साहिब आना पडता था, लेकिन अब ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में भी सैंपलिंग बूथ स्थापित किए जा रहे है, जिससे दूरदराज के क्षेत्र के लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में ही सैंपलिंग की सुविधा मिल सकेगी. साथ ही सैंपलिंग की गति में भी तेजी आएगी.