नाहनःसिरमौर जिला के लिए फिलहाल राहत की खबर है. नाहन मेडिकल कॉलेज से शिमला भेजे गए 18 जमातियों के सैंपल निगेटिव आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मंगलवार को यह रिपोर्ट मिली है.
नाहन में 18 जमातियों के कोरोना सैंपल निगेटिव, 39 के सैंपल फिर भेजे गए IGMC - nahan corona sample
नाहन मेडिकल कॉलेज से शिमला भेजे गए 18 जमातियों के सैंपल निगेटिव आए हैं. मेडिकल कॉलेज प्रशासन को मंगलवार सुबह ही रिपोर्ट मिली है.
![नाहन में 18 जमातियों के कोरोना सैंपल निगेटिव, 39 के सैंपल फिर भेजे गए IGMC Corona sample negative of 18 deposits in Nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6698910-958-6698910-1586257853797.jpg)
18 जमातियों के कोरोना सेंपल नेगेटिव,18 जमातियों के कोरोना सेंपल नेगेटिव,
बीते दिन सोमवार को सभी जमातियों के सैंपल आईजीएमसी शिमला भेजे गए थे, जिसमें 14 जमात पांवटा साहिब व 4 नाहन के शामिल थे. इन सब की ट्रेवल हिस्ट्री 7 से 10 मार्च के बीच तबलीगी जमात से जुड़ी थी.
वीडियो रिपोर्ट
वहीं, मंगलवार को भी सिरमौर जिला में एक बार फिर 39 सैंपल लिए गए. पांवटा साहिब में 35 जमातियों व 4 अन्य के नाहन मेडिकल कॉलेज में सैंपल लेकर जांच के लिए शिमला आईजीएमसी भेजे गए हैं. बुधवार तक इनकी रिपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है.