हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में बढ़ता कोरोना संक्रमण का खतरा, संक्रमण के साथ मृत्यु दर बढ़ी, रिकवरी रेट गिरा

जिला सिरमौर में भी कोरोना की दूसरी लहर का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने कहा कि जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पहले जिला में संक्रमण की पॉजीटिविटी साढ़े 4 प्रतिशत होती थी, अब वह साढ़े 5 प्रतिशत हो चुकी है.

सिरमौर में बढ़े कोरोना मामले
सिरमौर में बढ़े कोरोना मामले

By

Published : Apr 28, 2021, 10:48 AM IST

नाहनः उत्तराखंड व हरियाणा राज्यों के साथ सटे जिला सिरमौर में भी कोरोना की दूसरी लहर का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. केवल अप्रैल माह में ही जिले में कोरोना बेलगाम हो चुका है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिले में कोरोना मरीजों की दर वर्तमान में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है. साथ-साथ संक्रमण से मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है. वहीं, संक्रमण के लगातार मामले आने के बाद रिकवरी रेट भी गिरा है, जोकि जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा रहा है.

एक्टिव केस की संख्या बढ़ी, रिकवरी रेट में कमी

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने कहा कि जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पहले जिले में मरीजों का पॉजीटिव रेट साढ़े 4 प्रतिशत होता था, अब वह साढ़े 5 प्रतिशत हो चुका है. यदि केवल इसी माह अप्रैल की बात करें तो सिरमौर जिले में मरीजों का पॉजिटिव रेट 13 प्रतिशत से ज्यादा हो गया है. डीसी ने कहा कि जहां जिले में एक्टिव केस की संख्या बढ़ी है, तो पॉजीविटी रेट भी बढ़ा है. यही नहीं मृत्यु दर में भी वृद्धि हुई है, जबकि रिकवरी रेट में कमी आई है.

वीडियो

स्प्रैड का खतरा

डीसी ने बताया कि अप्रैल माह के पहले सप्ताह में जिला की 259 पंचायतों में से 211 पंचायतें ऐसी थी, जहां पर कोविड का कोई भी मामला नहीं था और दूसरे सप्ताह में यह आंकड़ा घटकर 189 पंचायतों तक रह गया. वर्तमान में 176 ऐसी पंचायतें हैं, जहां पर कोविड का एक भी केस नहीं है. इसका मतलब यह है कि कम्यूनिटी स्प्रैड भी बढ़ता जा रहा है. डीसी ने कहा कि जिन पंचायतों में कोरोना का एक भी मामला नहीं हैं, उन्हें भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना होगा. सार्वजनिक समारोह सारे बंद करने पड़ेंगे.

प्रशासन की दो टूक चेतावनी-नहीं सुधरे तो पाबंदियां और बढ़ेगी

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने दो टूक शब्दों में कहा कि जिले में अभी 10 मई तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. यदि कोरोना संक्रमण के मामलों में इसी तरह बढ़ोतरी पाई जाती है और लोग कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो नहीं करते, तो आने वाले समय में ज्यादा कंटेनमेंट जोन हो सकते हैं.

पाबंदियां ओर सख्त की जा सकती हैं. यहीं नहीं लोगों की मूवमेंट पर भी पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा सकता है. इसको लेकर प्रतिदिन प्रशासन समीक्षा कर रहा है. इसलिए सभी लोग अलर्ट रहें और कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो करना सुनिश्चित करें.

जिलावासियों से सहयोग की अपील

कुल मिलाकर तेजी के साथ बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन ने सख्ती काफी अधिक बढ़ा दी है, जोकि आने वाले दिनों में ओर अधिक बढ़ सकती है. ऐसे में प्रशासन ने जिलावासियों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ेंःडिपो संचालकों ने मुख्यमंत्री से लगाई गुहार, कहा- बायोमेट्रिक मशीन प्रणाली को किया जाए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details