हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सिरमौर में कोरोना से दूसरी मौत, 65 वर्षीय बुजुर्ग का नाहन में ही होगा अंतिम संस्कार - डीसी सिरमौर

नाहन मेडिकल कॉलेज से 26 अगस्त को रेफर किए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है. कोरोना से जिला में यह दूसरी मौत है. मृतक व्यक्ति त्रिलोकपुर के मीरपुर कोटला क्षेत्र से ताल्लुक रखता था.

medical college nahan
सिरमौर में कोरोना से दूसरी मौत

By

Published : Aug 31, 2020, 4:41 PM IST

नाहन:सिरमौर जिला में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एक ओर जहां जिला में दिन प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों का ग्राफ काफी अधिक बढ़ रहा है. वहीं, सोमवार को एक बुजुर्ग व्यक्ति की भी कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई. प्रदेश में कोरोना से 34वीं मौत है.

नाहन मेडिकल कॉलेज से 26 अगस्त को रेफर किए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग ने आईजीएमसी शिमला में दम तोड़ दिया है. कोरोना से जिला में यह दूसरी मौत है. मृतक व्यक्ति त्रिलोकपुर के मीरपुर कोटला क्षेत्र से ताल्लुक रखता था. शिमला में संबंधित पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के बाद अब जिला प्रशासन की मदद से शव उसके पैतृक गांव में लाने के लिए एंबुलेंस भेज दी गई है.

वीडियो रिपोर्ट

कोविड-19 नियमों के मुताबिक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव में ही किया जाएगा. इसको लेकर जिला प्रशासन ने उचित दिशा निर्देश जारी कर दिए है. डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने बताया कि नाहन से रेफर किए गए 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत की सूचना जिला प्रशासन को शिमला आईजीएमसी से मिली है. संबंधित व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव थे, लेकिन उनका किडनी ट्रांसप्लाट भी हुई थी.

डीसी ने बताया कि इस मामले में जो भी आवश्यक कार्रवाई है, वह की जा रही है. शिमला से शव को लाया जा रहा है. साथ ही नियमानुसार दाह संस्कार किया जाएगा. प्रदेश में कोरोना से यह 34वीं मौत है, जबकि जिला सिरमौर में कोरोना से यह दूसरी मौत हुई है. इससे पहले जुलाई माह में नाहन के गोबिंदगढ मोहल्ला की एक महिला ने भी आईजीएमसी में दम तोड़ दिया था. जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी.

ये भी पढ़ेंःइस परियोजना से संवर रहे पुराने जलस्त्रोत, लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की भी हो रही कोशिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details