नाहनः सोशल वेलफेयर सोसायटी फॉर वुमेन हिमाचल प्रदेश ने नाहन में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता एसपी सिरमौर डॉ. के.सी. शर्मा ने की.
इसके अलावा आरटीओ सिरमौर सोना चौहान भी विशेष तौर पर मौजूद रही. कार्यक्रम में एसपी सिरमौर ने भी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करने की अपील की. सोशल वेलफेयर सोसायटी फॉर वुमेन की सदस्यों ने बताया कि शिविर के दौरान लोगों को कोरोना जागरूकता संबंधी जानकारी दी गई, ताकि प्रदेश सहित जिला में तेजी से फैल रहे संक्रमण से बचाव हो सके.