नाहन:सिरमौर जिले के हरियाणा-हिमाचल की सीमा पर स्थित कालाअंब के मीरपुर कोटला में स्थित गुरुद्वारा श्री टोका साहिब के प्रबंधन को लेकर काफी समय से चला आ रहा विवाद एक बार फिर सामने आया है. यहां दो गुटों के बीच गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के वर्चस्व को लेकर विवाद चल रहा है. ऐसे में एक बार फिर एक गुट ने दूसरे गुट पर गंभीर आरोप लगाते हुए नाहन स्थित एसडीएम कार्यालय परिसर में धरना दिया. अपना रोष व्यक्त करते हुए हिमाचल सरकार से गुरुद्वारा श्री टोका साहिब की व्यवस्था कानूनी रूप से चलाने की मांग की है.
मीडिया से बात करते हुए गुरुद्वारा श्री टोका साहिब प्रबंधन कमेटी के सदस्य जरनैल सिंह ने आरोप लगाया कि 25 जून 2021 को गवर्निंग बॉडी द्वारा महेंद्र सिंह को बर्खास्त कर जुलाई 2021 में सरदार कर्मवीर सिंह को कमेटी का प्रधान चुना गया था, लेकिन आज तक निष्कासित प्रधान ने नवनियुक्त प्रधान को चार्ज नहीं दिया. इसको लेकर को लेकर कई बार प्रशासन व पुलिस के पास शिकायत भी की गई.
उन्होंने महेंद्र सिंह पर गुरुद्वारा साहिब की जमीन पर बड़े स्तर पर खेर के पेड़ों के अवैध कटान, गुरुद्वारा से आगे अवैध रूप से खनन करने, वितीय अनियमितताओं सहित कई गंभीर आरोप लगाए. इस पूरे मामले को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार को शिकायत भेजी जा रही है, जिसमें दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए गुरुद्वारा श्री टोका साहिब की व्यवस्था को कानूनी रूप से चलाने की मांग की गई है.